बुढ़मू हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, चार अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
बुढ़मू हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, चार अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार


रांची, 03 जनवरी (हि.स.)। रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में समीर अंसारी, साहिल टुडू, राम मुर्मू और नरेश मरांडी शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से मैगजीन युक्त देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 7.65 बोर के पांच जिंदा कारतूस, 315 बोर की चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल (जेएच-01 बीएन 3743) बरामद की है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 30 दिसंबर को मोहम्मद एकराम ने बुढ़मू थाना में लिखित आवेदन देकर सूचना दी थी कि उनके भतीजे पियूष उर्फ इबरार अंसारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को सरईदाह करमबोहा नदी पर बने रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक फेंक दिया गया था। आवेदन के आधार पर बुढ़मू थाना में मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, पुलिस उपाधीक्षक, खलारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम तकनीकी साक्ष्यों और अन्य स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गहन अनुसंधान कर रही थी। इसी क्रम में 02 जनवरी को सूचना मिली कि कांड में शामिल अपराधी छापर बरवाटोली गांव में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी कर समीर अंसारी और साहिल टुडू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।

समीर अंसारी ने अपने बयान में बताया कि करीब छह माह पहले उसने मृतक पियूष उर्फ इबरार अंसारी से ढाई लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये वापस मांगने पर मृतक लगातार दबाव बना रहा था और धमकी भी दे रहा था। इसी कारण उसने अपने साथियों साहिल टुडू और राम मुर्मू के साथ मिलकर पियूष की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।

आरोपितों ने यह भी बताया कि वारदात में प्रयुक्त हथियार और गोलियां नरेश मरांडी ने हजारीबाग स्थित अपने घर में छिपाकर रखी थीं। इसके बाद पुलिस ने राम मुर्मू और नरेश मरांडी को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story