रामगढ़ नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, 98 मतदान केंद्र चिन्हित

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, 98 मतदान केंद्र चिन्हित


रामगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के रामगढ़ जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव के लिए कुल 98 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। शुक्रवार को इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा चुकी हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मतदान से लेकर मतगणना तक की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। नगर निकाय चुनाव के सफल आयोजन को लेकर प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है।

नगर परिषद क्षेत्र के कुल 98 मतदान केंद्रों में से 36 को संवेदनशील और 15 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जबकि शेष 51 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में शामिल हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

निर्वाचन विभाग के अनुसार, मतदान के दिन लगभग 600 से अधिक चुनावकर्मी केवल मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। विधानसभा चुनाव से अलग, नगर निकाय चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा चार अन्य कर्मियों की पोलिंग पार्टी की तैनाती की जाएगी।

जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आगे की कार्रवाई राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी।----------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story