लागू हो मनरेगा कानून, नहीं तो होगा आंदोलन: शमशेर

WhatsApp Channel Join Now
लागू हो मनरेगा कानून, नहीं तो होगा आंदोलन: शमशेर


रामगढ़, 03 जनवरी (हि.स.)। मनरेगा कानून में बदलाव काे लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 5 जनवरी को मोरहाबादी से कांग्रेस पार्टीलोकभवन तक पैदल मार्च करेगीा। इसमें रामगढ़ के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यह बातें शनिवार को रामगढ़ पहुंचे मनरेगा बचाव कार्यक्रम के प्रभारी उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। मौके पर शमशेर आलम और विधायक ममता देवी ने संयुक्‍त रूप से कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को कमजोर कर वीबी–ग्राम जी एक्ट लागू करना ग्रामीण गरीबों और दलितों के काम के अधिकार पर सीधा हमला है। जहां मनरेगा 100 दिनों के काम की कानूनी गारंटी देता था, वहीं वीबी–ग्राम जी एक्ट में काम को आपूर्ति-आधारित कर दिया गया है।

ग्रामसभा की भूमिका होगी कमजोर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेताओं ने कहा कि योजना में बदलाव से कई पंचायतें योजना से बाहर हो जाएंगी। मजदूरों को मिलने वाला सुरक्षा कवच समाप्त हो जाएगा, मजदूरी की निश्चितता खत्म होगी और बायोमेट्रिक बाधाओं के कारण बुजुर्ग एवं मेहनतकश मजदूर अपनी मजदूरी से वंचित हो सकते हैं। विधायक ममता देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को कमजोर नहीं होने देगी और ग्रामीण जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। वहीं मनरेगा बचाव कार्यक्रम के प्रभारी समशेर आलम ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरे जिले में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

मौक पर सीपी संतन, पंकज तिवारी, दिनेश मुंडा, मुकेश यादव, सुधीर मंगलेश, संजय साव सहित अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story