विधानसभा समिति के तहत संथाल परगना भ्रमण पर गाेड्डा पहुंचे विधायक ,की बैठक

WhatsApp Channel Join Now


गोड्डा, 17 दिसंबर (हि.स.)।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू )के वरिष्ठ नेता सह पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के विधायक सरयू राय विधानसभा समिति के कार्यक्रम के तहत 15 से 20 दिसंबर 2025 तक संथाल परगना के छह जिलों के भ्रमण पर हैं। इसी क्रम में बुधवार को उनका गोड्डा आगमन हुआ।

गोड्डा पहुंचने पर जिला परिषद परिसर में सरयू राय की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई और योजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।

विधानसभा समिति के कार्यक्रम के अंतर्गत सरयू राय संथाल परगना क्षेत्र के गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ एवं दुमका जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान वे संबंधित जिलों के उपायुक्तों सहित विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्रीय विकास एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

गोड्डा में आयोजित प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान जरमुंडी के विधायक देवेंद्र महतो भी सरयू राय के साथ उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, रोजगार सहित विभिन्न विभागों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रशासनिक बैठक के बाद जनता दल यूनाइटेड के युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद के नेतृत्व में पार्टी संगठन की ओर से जिला स्तरीय परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर अपना परिचय दिया।

परिचय कार्यक्रम में युवा जिला सचिव चंद्रिका प्रसाद राम, युवा जिला उपाध्यक्ष इबादत अंसारी, युवा प्रखंड अध्यक्ष समी असलम अंसारी, गोड्डा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मिन्नत खान, युवा प्रखंड सचिव मोहम्मद इरशाद आलम, युवा प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद शमशाद खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सरयू राय ने संगठन को और अधिक मजबूत करने, जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन के माध्यम से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

Share this story