आयोग के उपाध्यक्ष ने प्रतिनिधियों से समस्याएं लिखित रूप में देने को कहा
रांची, 23 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोग कार्यालय, रांची में कृष्णा नगर कॉलोनी से आए प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में उपाध्यक्ष मथारू ने आश्वस्त किया कि अल्पसंख्यक आयोग समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे अपनी समस्याओं को लिखित रूप में आयोग को उपलब्ध कराएं, ताकि उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जा सके।
उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संवाद स्थापित करना था।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष मथारू ने उपस्थित लोगों को झारखंड सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, शैक्षणिक संस्थाओं को अल्पसंख्यक दर्जा, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए ऋण और विदेश में उच्च शिक्षा के लिए मारंग गोमके छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी और इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने काे कहा।
बैठक में शामिल प्रबुद्ध नागरिकों ने अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाओं पर संतोष व्यक्त किया और कुछ उपयोगी सुझाव भी दिए। उन्होंने सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अर्जुन देव मिढ़ा, सचिव सुरेश मिढ़ा, संयुक्त सचिव मनीष मिढ़ा सहित हरगोविंद गिरधर, हरीश मिढ़ा, जीतू अरोड़ा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

