लुईस तिग्गा के परिजनों से मिलीं मंत्री शिल्पी तिर्की

WhatsApp Channel Join Now
लुईस तिग्गा के परिजनों से मिलीं मंत्री शिल्पी तिर्की


लुईस तिग्गा के परिजनों से मिलीं मंत्री शिल्पी तिर्की


रांची, 16 जनवरी (हि.स.)। मांडर प्रखंड अंतर्गत ग्राम ब्राम्बे निवासी समाजसेवी लुईस तिग्गा के विगत 15 जनवरी को आकस्मिक निधन होने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को उनके घर पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात की। माैके पर मंत्री

ने लुईस तिग्गा के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुःख के इस घड़ी में हम आपके साथ हैं।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, संजय तिग्गा, शमसुल शेख, अबुजर अंसारी, प्रकाश तिग्गा, बन्धु टोप्पो, उमेश उरांव और ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story