झारखंड में 40 और 60 प्रतिशत आनुपातिक खर्च पर बनेगा हेल्थ कॉटेज : मंत्री
रांची, 17 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव के साथ बैठक की। मंत्री इरफान अंसारी ने बुधवार काे प्रेस विज्ञप्ति
जारी कर बताया कि बैठक में केंद्रीय मंत्री के साथ इस बात पर सहमति जताई गई कि केंद्र और राज्य के समन्वय से झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाए जा सकते हैं।
बैठक में दोनों केंद्रीय मंत्रियों के बीच झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल शिक्षा, आयुष प्रणाली और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को लेकर लंबी चर्चा हुई। बैठक में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश कई महत्वपूर्ण योजनाएं वर्षों से अधर में लटकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि यदि अन्य राज्यों की तरह झारखंड पर भी राजनीति से ऊपर उठकर ध्यान दिया जाए, तो राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए जा सकते हैं। अंसारी ने कहा कि झारखंड जैसे आदिवासी बहुल और पिछड़े क्षेत्रों वाले राज्य में मजबूत स्वास्थ्य ढांचा सामाजिक न्याय की बुनियाद है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के समक्ष झारखंड में हेल्थ कॉटेज, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के सशक्तिकरण, रांची स्थित रिम्स एवं सदर अस्पताल, झारखंड में सात एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक आधारित अत्याधुनिक (हाईटेक) मेडिकल लैब स्थापित करने की मांग रखी गई।
इरफान ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी ओर से रखी गई मांगों पर केंद्र सरकार ठोस कदम उठाएगी। यदि राज्य सरकार गंभीरता से आगे बढ़ती है, तो केंद्र सरकार पूरा सहयोग देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पहले हेल्थ कॉटेज के लिये आवश्यक भूमि उपलब्ध करानी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि कुल परियोजना लागत का 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने मंत्री इरफान अंसारी को अपनी पूरी तकनीकी और प्रशासनिक टीम के साथ दिल्ली आने का आमंत्रण देते हुए भरोसा दिलाया कि झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने में केंद्र सरकार किसी भी स्तर पर पीछे नहीं हटेगी।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे बहुत जल्द अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली आकर विस्तृत बैठक करेंगे और सभी आवश्यक प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

