मंत्री ने मदरसा में किया हाईटेक छात्रावास का शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री ने मदरसा में किया हाईटेक छात्रावास का शिलान्यास


जामताड़ा, 19 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बाबूडीह स्थित मदरसा हरकनिया मरकज़-ए-हदीस में छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को आधुनिक (हाईटेक) छात्रावास का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मंत्री इरफान ने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे मजबूत माध्यम है और सभी वर्गों के विद्यार्थियों को समान अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने मदरसा के विद्यार्थियों से पूरी लगन से पढ़ाई करने और मुख्यधारा की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर भी ध्यान देने की अपील की।

मौके पर मंत्री ने कहा कि भविष्य में अपनी निजी निधि से मदरसा के लिए दो अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे शिक्षण व्यवस्था और बेहतर हो सके। इस छात्रावास के निर्माण से अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी शिक्षा में निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।

कार्यक्रम में कई छात्र और ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story