कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने क्रिसमस मिलन समारोह में लिया हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने क्रिसमस मिलन समारोह में लिया हिस्सा


रांची, 17 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को मांडर के हेशमी स्थित अमर शहीद शेख भिखारी स्टेडियम में ऑल चर्चेज कंबाइंड क्रिश्चियन एसोसिएशन की ओर से आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर मंत्री ने केक काटकर क्रिसमस का उत्सव मनाया।

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मौके पर संबोधित मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि दिसंबर का महीना प्रेम, स्नेह, खुशियों और आपसी मेल-जोल के साथ क्रिसमस मनाने का विशेष समय होता है। यह वह अवसर है जब समाज के सभी वर्ग प्रेम और भाईचारे के साथ एक-दूसरे से जुड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म सेवा, प्रेम और त्याग का संदेश देता है। राष्ट्र निर्माण में ईसाई समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हो या स्वास्थ्य सेवाओं में निस्वार्थ सेवा। दूसरों के प्रति स्नेह और समाज के प्रति समर्पण ही सबसे बड़ा धर्म है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयवंत तिग्गा, पंकज तिर्की, अम्लन मिंज, पितरूस खलखो, एफ. खलखो, मंगा उरांव, देवनीश तिग्गा, आलोक, जीवन मिंज, सेराफिना मिंज, बेलश टोप्पो, आजाद, आबिद, इशरोज, शमीम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story