स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कई डॉक्‍टर और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र

WhatsApp Channel Join Now
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कई डॉक्‍टर और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र


रांची, 18 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार की ओर से गुरुवार को रांची स्थित एनएचएम सभागार में बंपर बहाली और नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और नए वर्ष के पहले महीने में काफी संख्‍या में डॉक्टरों की बहाली की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आवेदन किया है, जिससे अब झारखंडवासियों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं राज्य में ही उपलब्ध होंगी।

मंत्री ने कहा कि आगामी तीन वर्षों में सभी मेडिकल कॉलेज पूरी तरह क्रियाशील होंगे और करीब 10 हजार नई नियुक्तियां जल्द की जाएंगी। सभी सिविल सर्जनों को रिक्त पदों की अद्यतन सूची तत्काल भेजने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने ब्लड और जेनेटिक डिसऑर्डर के लिए पहल की जानकारी देते हुए कहा कि सभी जिलों में ब्लड सेपरेशन यूनिट मशीन के लिए 9 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं मौके पर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि आधुनिक तकनीक और कुशल मानव संसाधन के साथ झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।

समारोह में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story