छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक आठ को

WhatsApp Channel Join Now

खूंटी, 07 जनवरी (हि.स.)।

छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आठ जनवरी को महात्मा गांधी धर्मशाला, खूंटी में अपराह्न 3:00 बजे से होगी। बैठक में समाज के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, युवा मोर्चा के सदस्य एवं पदाधिकारी, साथ ही समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे। बैठक में समाज से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बैठक का प्रमुख एजेंडा समाज द्वारा बनाई जा रही धर्मशाला से संबंधित विषयों पर विशेष विचार-विमर्श करना है। इसके साथ ही सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कमेटियों के गठन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

बताया गया कि कई गांवों में सर्वे कार्य की शुरुआत भी हो चुकी है, जिसकी समीक्षा बैठक में की जाएगी। यह जानकारी तेली उत्थान समाज के महासचिव जितेंद्र कश्यप ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

Share this story