श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धा के साथ मना मकर संक्रांति पर्व

WhatsApp Channel Join Now
श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धा के साथ मना मकर संक्रांति पर्व


रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में मकर संक्रांति का पावन गुरुवार को पर्व बेहद श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। श्री राधा रानी जी का अलौकिक और मनोहारी श्रृंगार जड़ित आभूषणों से किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। रंग-बिरंगे पुष्पों, आकर्षक वस्त्रों एवं आभूषणों से सुसज्जित श्री राधा रानी जी की छवि अद्भुत आध्यात्मिक आभा बिखेर रही थी।

इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसे मंदिर के पुजारी अरविंद पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। पूजा के दौरान मकर संक्रांति की परंपरा के अनुरूप खिचड़ी, तिल से बनी विभिन्न सामग्रियां, मेवा और मौसमी फलों का भोग अर्पित किया गया। पूजा के बाद मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच वेजिटेबल खिचड़ी, तिलकुट और गुड़-चूड़ा का वितरण किया गया।

मौके पर मंदिर में भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। भव्य महाआरती के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story