लायंस क्लब ने 'फूड फॉर हंगर' कार्यक्रम के तहत खिचड़ी का किया वितरण

WhatsApp Channel Join Now
लायंस क्लब ने 'फूड फॉर हंगर' कार्यक्रम के तहत खिचड़ी का किया वितरण


रांची, 27 दिसंबर (हि.स.)। लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की ओर से शनिवार को रांची सदर अस्पताल परिसर में जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट ‘फूड फॉर हंगर’ के अंतर्गत संचालित किया गया, जिसके तहत मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच पौष्टिक खिचड़ी वितरित की गई।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने कहा कि भूख से पीड़ित लोगों को भोजन उपलब्ध कराना सबसे बड़ा मानव धर्म है। उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम लगातार 70वें सप्ताह में प्रवेश कर चुका है और प्रत्येक शनिवार को बिना किसी व्यवधान के संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में इलाजरत जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं सम्मानजनक भोजन उपलब्ध कराना है।

शैलेश अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2025 के अंत में आयोजित यह सेवा कार्यक्रम लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की मानवता, करुणा और समाज सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने इस निरंतर सेवा कार्य में योगदान देने वाले क्लब के सभी सदस्यों, प्रायोजकों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

क्लब के कोषाध्यक्ष ए. आलम ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की सभी सामाजिक एवं सेवा गतिविधियां पूर्ण पारदर्शिता, अनुशासन और नियोजन के साथ संचालित की जाती हैं, ताकि जरूरतमंदों तक सहायता सही ढंग से पहुंच सके।

कार्यक्रम के दौरान क्लब के संयुक्त सचिव राजीव चक्रवर्ती, संतोष अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई। उपस्थित सदस्यों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यक्रमों को और अधिक व्यापक स्तर पर संचालित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।-------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story