जयपाल सिंह मुंडा जयंती पर जेएसएम मेंटरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
जयपाल सिंह मुंडा जयंती पर जेएसएम मेंटरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ


रांची, 03 जनवरी (हि.स.)। मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर एसोसिएशन फॉर परिवर्तन ऑफ नेशन (एपीएनए) की ओर से शुक्रवार को रांची में जयपाल सिंह मुंडा (जेएसएम) मेंटरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर एपीएनए के सचिव मोहम्मद फैजान ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक न्याय के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि यह मेंटरशिप कार्यक्रम उनके विचारों और संघर्षों को आगे बढ़ाने का प्रयास है, ताकि वंचित पृष्ठभूमि के छात्र वैश्विक शिक्षा के मंच तक पहुंच बना सकें।

कार्यक्रम की प्रमुख उषा तिरु ने बताया कि चयनित छात्रों को आवेदन प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (एसओपी) लेखन और साक्षात्कार की तैयारी में निरंतर मार्गदर्शन और मेंटरशिप प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम निदेशक हुनर मलिक ने कहा कि हाशिए पर मौजूद समुदायों के छात्रों को जानकारी और उचित मार्गदर्शन के अभाव में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है। यह कार्यक्रम ऐसी चुनौतियों को कम करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

कार्यक्रम समन्वयक सपना गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दलित और आदिवासी समुदायों के छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा के अवसरों तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि पहली पीढ़ी और हाशिए पर मौजूद छात्रों के लिए सफलता को केवल प्रवेश या छात्रवृत्ति तक सीमित नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें दीर्घकालिक सहयोग और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।

इस अवसर पर नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप प्राप्तकर्ता मनीष सुरिन, एसओएएस यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से जुड़े हर्क्यूलिस मुंडा तथा एपीएनए की जनसंपर्क प्रमुख निधि सुमन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story