मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी, राहत कार्य में जुटी रेलवे की टीम
लातेहार, 05 जनवरी (हि.स.) । जिले के टोरी- शिवपुर रेलवे लाइन स्थित बालूमाथ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कोयला साइडिंग पर सोमवार एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इससे बालूमाथ रेलवे स्टेशन के पास से चार नंबर पटरी से रेलवे का आवागमन ठप हो गया है। हालांकि मालगाड़ी की गति काफी कम होने के कारण जान माल की क्षति नहीं हुई।
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे की राहत टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बेपटरी हुई बोगियों को पटरी पर लाने के लिए राहत कार्य शुरू कर दी है। रेल मंडल के टीआई संजय कुमार ने बताया कि बेपटरी हुई मालगाड़ी को दुरुस्त करने के लिए बरवाडीह जंक्शन से टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है। मालगाड़ी बेपटरी होने पर रेलवे विभाग के आईटी, पीडब्लूआई ,ओएचई, कई रेलवे स्टेशन मास्टर और अधिकारियों की टीम बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर पहुंचकर इसकी जांच में जुटी है l
उल्लेखनीय है कि इस रूट पर सिर्फ माल गाड़ियों का ही परिचालन होता है। एक भी यात्री ट्रेन इस लाइन पर नहीं चलाई जाती है। इस कारण घटना के बाद भी यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

