काम के दौरान विवाद में मजदूर की हत्या, आरोपित पुलिस की हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now
काम के दौरान विवाद में मजदूर की हत्या, आरोपित पुलिस की हिरासत में


सरायकेला, 01 जनवरी (हि.स.)। सरायकेला खरसावां जिला स्थित गम्हरिया के औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार रात एक फैक्ट्री के भीतर हुए आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। उषा मोड़ स्थित क्रॉस लिमिटेड कंपनी के प्लांट संख्या पांच में काम कर रहे दो मजदूरों के बीच मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक मजदूर की जान चली गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस काे मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात दिनेश मुंडा नामक मजदूर अपनी ड्यूटी पर पहुंचा था। रात लगभग आठ बजे किसी बात को लेकर उसका साथी मजदूर मुन्ना प्रधान से विवाद हो गया। पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान मुन्ना प्रधान ने पास में रखे लोहे के भारी सामान से दिनेश मुंडा के सिर पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना गंभीर था कि दिनेश के सिर से तेज़ी से खून बहने लगा और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

घटना के तुरंत बाद कंपनी प्रबंधन ने घायल दिनेश को इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत की खबर मिलते ही फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना प्रभारी रामचंद्र रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मजदूर मुन्ना प्रधान को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story