श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में हुआ पोंगल महाप्रसाद का वितरण

WhatsApp Channel Join Now
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में हुआ पोंगल महाप्रसाद का वितरण


रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। रातू रोड स्थित राणी सती मंदिर लेन में अवस्थित दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्री तिरुपति बालाजी) में शनिवार को 913 वें खिचड़ी भंडारे का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया।

इस अवसर पर लगभग औकडाें श्रद्धालुओं ने पोंगल महाप्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 से धनुर्मास व्रत के अंतर्गत प्रतिदिन बालभोग नैवेद्य में भगवान को पोंगल का ही भोग अर्पित किया जा रहा है। इसी कारण इस शनिवार को पारंपरिक खिचड़ी के स्थान पर पोंगल महाभोग का भंडारा आयोजित किया गया।

उल्‍लेखनीय है कि पोंगल और खिचड़ी में विशेष अंतर होता है,जिसमें पोंगल में हल्दी का प्रयोग नहीं किया जाता है। दाल के साथ गोटा फुलाया हुआ मूंग, उड़द, कच्चे मटर और आलू की मात्रा अधिक होती है। इससे यह अत्यंत स्वादिष्ट व्यंजन बनता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी की अवतारिका श्री गोदाम्बा जी ने भगवान को पति रूप में प्राप्त करने के लिए धनुर्मास व्रत रखा था। इसी परंपरा के तहत दिव्यदेशीय मंदिरों में पूरे धनुर्मास के दौरान भगवान को पोंगल का भोग अर्पित किया जाता है। इस दिन पोंगल महाभोग का भंडारा रांची निवासी यजमान विकास शर्मा और पत्नी रूचिता शर्मा एवं अश्विनी मिश्र तथा पत्नी खुशबू मिश्र की ओर से कराया गया, जबकि दिनभर का भोग उत्तम कुमार और उनकी पत्नी डिम्पल ने निवेदित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story