खेलगांव में तीन को जुटेंगे देशभर के न्यायाधीश, खेलेंगे बैडमिंटन

WhatsApp Channel Join Now
खेलगांव में तीन को जुटेंगे देशभर के न्यायाधीश, खेलेंगे बैडमिंटन


रांची, 01 जनवरी (हि.स.)। झारखंड उच्च न्यायालय के तत्वावधान में आगामी तीन जनवरी से खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय सेकेंड ऑल इंडि‍या जज बैडमिंटन टुर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता के संचालन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न 9 उच्च न्यायालयों के 30 से ज्यादा न्यायाधीश भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान चार श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। मेन सिंगल, मेन डबल्स, वूमेन सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स में देशभर से आए न्यायाधीश अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। टूर्नामेंट के समापन पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से सभी आगंतुकों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। टूर्नामेंट का उद्देश्य न्यायपालिका से जुड़े पदाधिकारियों के बीच खेल भावना, आपसी सौहार्द, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। खेल गांव परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बैडमिंटन कोर्ट, खिलाड़ियों के विश्राम, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जानकारी के अनुसार इससे पूर्व इस तरह का पहला आयोजन ओडिशा में किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story