मुख्यमंत्री से जेएसबीसीसीएल के अधिकारियों ने की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री से जेएसबीसीसीएल के अधिकारियों ने की मुलाकात


रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार प्रोजेक्ट भवन में झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीसीएल) के अधिकारियों ने मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने 20 करोड़ रुपए की राशि का चेक सौंपा। यह राशि झारखंड बिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से अपनी लाभ से राज्य सरकार को डिविडेंड के रूप में दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कॉरपोरेशन के अधिकारियों को बधाई दी और इस वित्तीय योगदान के लिए झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड की सराहना की।

मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह कॉरपोरेशन प्रोफेशनल कंपनी के रूप में विकसित हो इसे लेकर बेहतर कार्य योजना बनाते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में लाभ की राशि में और वृद्धि की जा सके।

इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरवा राजकमल, कार्यपालक निदेशक संजय कुजूर, महाप्रबंधक अविनाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story