जेएलकेएम रामगढ़ में 18 को करेगा रैयत विस्थापित अधिकार महासभा
रामगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) रविवार को रैयत विस्थापित अधिकार महासभा आयोजित करेगा। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के अरगड्डा स्थित श्रमिक फुटबॉल मैदान में आयोजित महासभा में जेएलकेएम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डूमरी विधायक टाइगर जयराम महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय महतो ने बताया कि उनकी पार्टी जनता के हक, अधिकार और सवालों को लेकर संघर्षरत रही है। जेएलकेएम की ओर से आयोजित सभाओं को रैयत विस्थापित अधिकार महासभा, खतियानी अधिकार महासभा और विस्थापित अधिकार महासभा जैसे नाम दिए जाते हैं, क्योंकि ये सीधे तौर पर जनता के वास्तविक मुद्दों से जुड़े होते हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सदैव झारखंडी अस्मिता, हक-अधिकार, गरीब, मजदूर और शोषितों की आवाज को बुलंद करता रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

