जिला परिषद बिनोदिक ने असहायों के बीच बांटा कंबल

WhatsApp Channel Join Now
जिला परिषद बिनोदिक ने असहायों के बीच बांटा कंबल


रांची, 04 जनवरी (हि.स.)।

मांडर के जिला परिषद बिनोदित तिग्गा ने कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से रविवार को मांडर प्रखंड अंतर्गत तिगोई अंबा टोली में अपने आवास पर असहाय और जरूरतमंदों लोगों के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण किया।

इस अवसर पर बिनोदित तिग्गा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है। आगे भी ऐसे कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की।

कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। लोगों ने जिला परिषद सदस्य बिनोदित तिग्गा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस भीषण ठंड में यह सहायता उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। ग्रामीणों का कहना था कि ठंड के मौसम में गरीब तबके के लिए कंबल एक बड़ी जरूरत होती है, जिसे समय पर पूरा कर जिला परिषद ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया है।

कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि रबुल अंसारी, समाजसेवी शास्त्री उरांव सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story