झारखंड चेंबर की बिज़नेस एक्सचेंज मीटिंग पांच को
रांची, 02 जनवरी (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से व्यापारिक आपसी सहयोग को बढ़ावा देने और सदस्यों के व्यवसाय को एक साझा मंच देने के उद्देश्य से बिज़नेस एक्सचेंज मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
इस विशेष बैठक में झारखंड चेंबर के सदस्य आपस में अपने-अपने व्यवसायों की संक्षिप्त जानकारी साझा करेंगे और अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रचार-प्रसार कर सकेंगे।
पहली बिज़नेस एक्सचेंज मीटिंग पांच जनवरी को आयोजित की गई है। इच्छुक सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे इस आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान सदस्यों को आपसी संपर्क सुदृढ़ करने के लिए विज़िटिंग कार्ड साथ लाने का भी आग्रह किया गया है।
उक्त जानकारी चेंबर के उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने देते हुए कहा कि यह पहल न केवल सदस्यों के बीच व्यापारिक नेटवर्क को मजबूत करेगी, बल्कि नए व्यावसायिक अवसरों के द्वार भी खोलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

