झारखंड जदयू कार्य समिति की बैठक 10 जनवरी को होगी
रांची, 26 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आगामी कार्य समिति बैठक की तारीख तय कर दी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहले यह बैठक 5 जनवरी को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे 10 जनवरी को बुलाया गया है। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो और विधायक सरयू राय रांची से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद, राज्य के सभी जिलों में पार्टी के नेता जोरो-शोर से सदस्यता अभियान चलाएंगे। इस अभियान का लक्ष्य है कि राज्य भर के पांच लाख लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए।
सागर कुमार ने बताया कि बैठक बीआईटी मोड़ के समीप पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो करेंगे, जबकि बैठक में विधायक सरयू राय भी उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में जदयू के सभी जिला और नगर अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे। बैठक में पार्टी के संगठन और आगामी सदस्यता अभियान की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
यह बैठक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसके माध्यम से सदस्यता अभियान को मजबूती देने के साथ-साथ राज्य में पार्टी की पकड़ बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

