मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जयंती पर केन्द्रीय सरना समिति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जयंती पर केन्द्रीय सरना समिति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ


रांची, 03 जनवरी (हि.स.)। मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर केन्द्रीय सरना समिति की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के फुटबॉल मैदान में हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ मांझी, खुंटी विधायक राम सूर्य सिंह मुंडा, कांके विधायक सुरेश बैठा तथा झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में दीपक ब्रदर्स, बुढ़मू और लकड़ा ब्रदर्स फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया, जिसमें लकड़ा ब्रदर्स ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में मूटरु ब्रदर्स संग्रामपुर और सतियारी टोली आमने-सामने हुए, जिसमें सतियारी टोली विजयी रही।

दोनों विजेता टीमों के बीच हुए मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से सतियारी टोली ने 1-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, प्रधान महासचिव अशोक मुंडा सहित बड़ी संख्या में समिति पदाधिकारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुमित सिंह, शंकर दुबे, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव, आदिवासी मूलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो, कांके विधायक प्रतिनिधि विक्की करमाली, 22 पड़हा समिति सदमा के अध्यक्ष बाबूलाल महली, समाजसेवी कमल ओड़िया, बिरसा विकास जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल उरांव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story