डीलरों को राशन की चोरी के लिए प्रोत्साहित कर रहे इरफान अंसारी : प्रवीण
रांची, 03 जनवरी (हि.स.)। आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मंत्री डीलरों को गरीब जनता का राशन चोरी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मंत्री इरफान अंसारी की हरकतों पर लगाम लगाना चाहिए या उन्हें कैबिनेट से बाहर कर देना चाहिए।
प्रभाकर ने कहा कि इरफान अंसारी ने शुक्रवार को जामताड़ा नगर भवन में खाद्य आपूर्ति विभाग के 4जी इ–पॉस मशीन वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त की उपस्थिति में कह दिया कि आम जनता को मिलने वाले अनाज में राशन डीलरों की ओर से आधा किलो की कटौती करना कोई पाप नहीं, क्योंकि उनके भी बाल बच्चे हैं।
प्रभाकर ने कहा कि एक तरफ सरकार ने 8 माह से राशन डीलरों का कमीशन नहीं दिया है, वहीं उन्हें भ्रष्टाचार के लिए मंत्री की ओर से प्रोत्साहित करने से गलत संदेश जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक मंत्री भ्रष्टाचार की वकालत खुले मंच से कर रहा है और राज्य में कानून की धज्जियां उड़ा रहा है।
प्रभाकर ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व इरफान अंसारी ने जामताड़ा उपायुक्त की उपस्थिति में ही अपने समर्थकों से कह दिया था कि एसआईआर के लिए बीएलओ के आने पर उसे बांधकर रखें। साथ ही तीन दिनों पूर्व मंत्री का एक फोटो भी वायरल हुआ जिसमें वे अपने विधानसभा क्षेत्र में ही बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

