गुलाब फूल देकर दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी
रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एचबी रोड के समक्ष ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं को सोमवार को गुलाब फूल देकर सड़क परिवहन नियमों की जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) अखिलेश कुमार ने सामाजिक संस्था समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट, रिलेशंस और एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के सहयोग से चलाए गए इस अभियान को रोज एट रोड कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कुमार ने युवाओं को गुलाब का फूल देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने सहित अन्य जानकारियां दी गईं।
मौके पर आमजनों को भी जागरुक किया गया।
डीटीओ ने कहा कि जीवन अनमोल है। सड़क दुर्घटना से बचने और लोगों की जान बचाने के लिए हर किसी को सड़क नियमों का पालन करने की जरूरत है।
मौके पर इंजीनियर एनालिस्ट गौरव कुमार, तकनीकी सहायक अभय कुमार के अलावे समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

