अमेरिकी दादागिरी के खिलाफ इंडी गठबंधन का 22 को प्रतिरोध मार्च

WhatsApp Channel Join Now
अमेरिकी दादागिरी के खिलाफ इंडी गठबंधन का 22 को प्रतिरोध मार्च


रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रतिरोध मार्च

भाकपा राज्य कार्यालय में वामदलों और इंडी गठबंधन के सभी दलों की बैठक झामुमो के जिला संयोजक मुस्ताक आलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन भाकपा के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से झामुमो, कांग्रेस, राजद, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, भाकपा, माकपा माले, दलित अधिकार मंच, लोक समिति, मजलिशे उलेमा सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।

बैठक में पूरी दुनिया में अमेरिकी दादागिरी और विस्तारवाद की नीति के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। सभी दल के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जिस तरह से अमेरिका ने वेनेजुअला के राष्ट्रपति मादुरो का अपहरण कर वेनेजुअला के संसाधनों पर कब्जा की कोशिश की है और पूरी दुनिया को युद्ध की ओर धकेल दिया है।

अमेरिका भारत को भी लगातार आंखें तरेर रहा है। नेताओं ने कहा कि अमेरिका हमारे देश के विदेश नीति में भी हस्तक्षेप कर रहा है। भारत किससे व्यापार करे और किससे नहीं करे यह अमेरिका तय नहीं कर सकता है। भारत को दवाब में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए अमेरिका की दादागिरी और साम्राज्यवाद के खिलाफ 22 जनवरी 2026 को रांची में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। प्रतिरोध मार्च रांची के सैनिक बाजार से लोकभवन तक किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में झामुमो के मुस्ताक आलम, पवन जेडिया, आजम अहमद, अजीत नायक, राजद के रंजन कुमार यादव, जाफर ,टीएमसी के दयानन्द सिंह, कांग्रेस के राकेश किरण महतो, आप के पवन पांडेय, समाजवादी पार्टी के रामप्रसाद गोप, सुरेन्द्र करमाली, माकपा के समीर दास, बीरेंद्र, भाकपा माले के अनंत कुमार गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story