भारतीय मानवाधिकार ने राजा चंद्रवंशी को दी श्रद्धांजलि
रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय मानवाधिकार एशोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय राजा चंद्रवंशी की जयंती दिवस पर गुरूवार को एशोसिएशन की ओर से रांची में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची ज़िला अध्यक्ष विवेक मिश्र ने की।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी राजा चंद्रवंशी की तस्वीर पर भी माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
उन्होंने बताया कि कमडे स्थित आश्रम परिसर में पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। इसकी ज़िम्मेवारी शिवाकांत पाठक (ज़िला प्रमुख फ़ार्मर पोर्ट.) को दिया गया है।
कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष विवेक मिश्रा, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, अजय डिडवानिया, संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकाश केशरी, कार्यक्रम सचिव विशाल जैन, सोनू गुप्ता, विधि सचिव प्रिन्स कुमार, महिला प्रमुख रविंद्र मेहता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

