बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में हिंदू जनजागृति समिति ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
बोकारो, 23 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश के मयमनसिंह क्षेत्र में हिंदू नागरिक दीपु चंद्र दास को कट्टरपंथी भीड़ की ओर पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिए जाने की अमानवीय घटना सामने आई है। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदू समाज को लक्षित कर उनके घरों, दुकानों एवं धार्मिक स्थलों को सुनियोजित रूप से जलाया जा रहा है। हिंदू जनजागृति समिति ने हिंदू-विरोधी हिंसा का तीव्र विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा बांग्लादेश के उच्चायुक्त को संबोधित ज्ञापन, बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा के माध्यम से कार्रवाई के लिए सौंपा।
ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई है कि बांग्लादेश में सतत् जारी हिंदू-विरोधी हिंसा को रोकने के लिए उस पर आर्थिक, व्यापारिक एवं राजनैतिक प्रतिबंध लगाए जाएं। साथ ही बांग्लादेश में सक्रिय आतंकवादी एवं कट्टरपंथी गुटों के विरुद्ध कठोर सैन्य कार्रवाई की मांग उठाई गई।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बांग्लादेश के प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी पर ढाका में गोलीबारी हुई जिसमें उनकी मृत्यु हो गई, तत्पश्चात हिंदू समाज के विरुद्ध सुनियोजित हिंसा को और तेज कर दिया गया। हिंदुओं के घरों, दुकानों तथा मंदिरों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। प्रत्यक्ष वीडियो, साक्ष्य एवं अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स से यह सत्य उजागर हो चुका है, इसके बावजूद बांग्लादेश सरकार प्रभावी कार्रवाई करने से बच रही है।
जनगणना के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 1941 में बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या लगभग 28 प्रतिशत थी, जो आज घटकर मात्र 7–8 प्रतिशत रह गई है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से हिंदू-निर्मूलन की प्रक्रिया को दर्शाती है।
ज्ञापन में आगे भारत-बांग्लादेश समझौतों के अंतर्गत अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता के संरक्षण, संयुक्त राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इस विषय को उठाकर फैक्ट-फाइंडिंग मिशन भेजने, उत्पीड़ित हिंदुओं को भारत में नागरिकता और पुनर्वास नीति लागू करने, मंदिरों एवं हिंदू धार्मिक संपत्तियों का संयुक्त सर्वेक्षण कराने तथा बांग्लादेशी हिंदू समाज से सीधा संवाद तंत्र स्थापित करने जैसी प्रमुख मांगें रखी गई हैं।
भारत, विश्व का सबसे बड़ा हिंदू-बहुल राष्ट्र होने के नाते, बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजनैतिक, कानूनी एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस प्रयास करे, ऐसी मांग हिंदू जनजागृति समिति की ओर से की गई है। ज्ञापन देने के लिए शंभू गवारे, रणजीत सिंह एवं राजेश सिंह उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

