हेमंत सरकार मानवीय संवेदनाओं से दूर, मुख्यमंत्री को जिम्मेदारियों का बोध नहीं:बाबूलाल
-गुमला में गर्भवती आदिवासी महिला की मौत पर बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
रांची, 15 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सुविधा के अभाव में गुमला की 19 वर्षीय गर्भवती आदिवासी महिला और उसके बच्चे की मौत को लेकर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है।
मरांडी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सड़क और इलाज की सुविधा न होने के कारण गंभीर अवस्था में सुकरी कुमारी को बहंगी पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा। यह घटना झलकापाट गांव, गुमला की है और ऐसी दुखद घटनाएं आदिवासी बहुल क्षेत्रों में रोज़ाना घटती रहती हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि राज्य सरकार अपनी अकर्मण्यता पर शर्म महसूस नहीं करती और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस घटना पर कोई कदम नहीं उठाएंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को राज्य से केवल उपेक्षा ही मिल रही है।
मरांडी ने राज्य सरकार से मांग की कि ऐसी घटनाओं वाले स्थानों की पहचान कर वहां आवागमन की सुगम सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि हर गर्भवती महिला और बीमार व्यक्ति की जान जोखिम में न पड़े। उन्होंने कहा कि अगर जनता के चुने हुए प्रतिनिधि इस तरह की घटनाओं पर ध्यान नहीं देंगे, तो झारखंड का भविष्य खतरे में है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

