एचईसी संयुक्त मोर्चा की बैठक में वेतन भुगतान में देरी पर नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
एचईसी संयुक्त मोर्चा की बैठक में वेतन भुगतान में देरी पर नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी


रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) संयुक्त मोर्चा की बैठक बुधवार को धुर्वा स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित की गई, ज्समें कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। संयुक्त मोर्चा से जुड़ी सभी यूनियनों ने प्रबंधन के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए इसे कर्मचारियों के साथ अन्याय करार दिया।

बैठक में शामिल छह यूनियनों ने एक स्वर में कहा कि वेतन भुगतान में लगातार हो रही देरी से कर्मचारियों और उनके परिवारों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मोर्चा ने निर्णय लिया कि जल्द ही एचईसी के चारों निदेशकों के साथ संयुक्त वार्ता की जाएगी। वार्ता के दौरान वेतन भुगतान सहित अन्य लंबित मुद्दों को मजबूती से रखा जाएगा।

इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि वेतन भुगतान में देरी को लेकर श्रम आयुक्त, धनबाद, एचईसी के सीएमडी और संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी। संयुक्त मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो कर्मचारी हित में आगे की रणनीति तय करते हुए आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को उम्मीद थी कि प्रबंधन की ओर से 25 दिसंबर से पहले वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में असंतोष और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बैठक में एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, एचईसी श्रमिक संघ के अध्यक्ष शनि सिंह, एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रामा शंकर प्रसाद, जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एस.जे. मुखर्जी, हटिया कामगार यूनियन के महामंत्री आर.के. शाही तथा हटिया लोकमंच यूनियन के सचिव विमल महली उपस्थित थे।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story