एचईसी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनधारियों की समस्याओं पर चर्चा
रांची, 28 दिसंबर (हि.स.)। एचईसी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रविवार को सोसाइटी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंगल शर्मा ने की। बैठक में एचईसी क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों और पेंशनधारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
सोसाइटी के संस्थापक सदस्य लालदेव सिंह ने कहा कि एचईसी के स्थायी कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को पिछले 29 माह से वेतन नहीं मिला है। नए साल के आगमन में कुछ ही दिन शेष हैं, फिर भी वेतन भुगतान को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है, जिससे हजारों परिवार मानसिक और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इसी पीड़ा को देखते हुए सोसाइटी ने इस वर्ष नववर्ष का उत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
बैठक में सरकार से यह मांग की गई कि एचईसी क्षेत्र की विशाल आबादी को ध्यान में रखते हुए यहां एक सरकारी अस्पताल खोला जाए। इसके साथ ही ईपीएफ-95 के तहत पेंशन बढ़ोतरी के लिए चल रहे देशव्यापी आंदोलन का समर्थन करते हुए पेंशन में वृद्धि की मांग की गई। इसके अलावा एचईसी क्वार्टरों की सीवरेज लाइन की नियमित सफाई की जिम्मेदारी प्रबंधन की ओर से निभाने की भी मांग उठाई गई।
बैठक में पारसनाथ प्रसाद, अशोक सिंह, चंद्रशेखर कुमार, नागेंद्र कुमार, रमेश्वर सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

