रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


रामगढ़, 03 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल और महासचिव सीताराम द्वारा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव जैन और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विक्की कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करने के साथ हुई।

शिविर के दौरान सैकड़ों अधिवक्ताओं की स्वास्थ्य जांच की गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव जैन ने अधिवक्ताओं की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि हड्डियों से जुड़ी समस्याओं की शुरुआती अवस्था में ही चिकित्सकीय सलाह लेने से इलाज सरल और प्रभावी हो जाता है।

वहीं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विक्की कुमार ने फिजियोथेरेपी से संबंधित परामर्श दिया तथा इस दौरान संघ के कर्मचारी नंदू यादव की फिजियोथेरेपी भी की गई।

इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो, कोषाध्यक्ष हरख नाथ महतो, संयुक्त सचिव शंभूनाथ प्रसाद सहित अधिवक्ता रामजी, विधानचंद्र सिंह, भैरव ठाकुर, भोला ठाकुर, नौशाद अहमद एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story