बलिदानियाें के परिजनों से मिलने पीआरसी से रवाना हुआ हार्दिक मिलन दल

WhatsApp Channel Join Now
बलिदानियाें के परिजनों से मिलने पीआरसी से रवाना हुआ हार्दिक मिलन दल


रामगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंजाब रेजिमेंटल सेंटर अपने बहुत पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं और उनके आश्रितों का वर्तमान हाल जानेगा। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ने सेना दिवस के उपलक्ष में जे एंड बी सब एरिया की देखरेख के लिए हार्दिक मिलन दल 4.0 को रवाना किया है। यह मिलन दल पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, लुधियाना, जालंधर, मोगा, फरीदकोट, बरनाला और मानसा जिलों में जाएगा। यहां भूत पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं व उनके आश्रितों से यह दल मुलाकात करेगा।

इस दल को ब्रिगेडियर राजेश बाबू पीजी, कमांडेंट और लेफ्टिनेंट कर्नल देबाषीस डे, मुख्य रिकॉर्ड अधिकारी द्वारा गुरुवार को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया। ब्रिगेडियर राजेश बाबू पीजी ने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत वर्ष 2023 में की गई थी। वर्ष 2026 में यह हार्दिक मिलन 4.0 का चौथा सफल प्रयास है।

इस दल की ओर से पंजाब के 10 जिलों के सभी भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं और उनके आश्रितों की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उसके साथ ही सेवानिवृत होने के बाद मिलने वाली पेंशन संबंधित सुविधाएं, जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना सहित अन्य कार्य का भी निपटारा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story