विवेकानंद की जयंती पर 12 को होगा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

WhatsApp Channel Join Now
विवेकानंद की जयंती पर 12 को होगा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ


रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। श्री हनुमान सेवा संस्थान, रांची और जीवन प्रबंधन समूह की ओर से विवेकानंद की जयंती पर एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम के दौरान 12 जनवरी को श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा।

यह आयोजन रांची के डिबडीह स्तिथ द कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में होगा। यह जानकारी शनिवार को श्री हनुमान सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश भास्कर और उपाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत ने द कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम शाम 06 बजे से रात के 09 बजे तक होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल सहित कई चैनलों के माध्यम से देश-विदेश में भी प्रसारित होगा।

भारत की पहचान आध्यात्मिक विश्वगुरु के रूप में हाे : भास्‍कर

भास्कर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 15 वर्षों से इस मौके पर एक शाम युवाओं के नाम से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद और श्री हनुमान जी के चरित्र को जोड़कर हम सामाजिक और संस्कृति के संग जिस भारत के लिए एक सपना देखना चाहते हैं जिसमें भारत की पहचान आध्यात्मिक विश्वगुरु के रूप में पूरी दुनिया में हो। उन्होंने बताया कि मेरे सपनों का भारत विषय पर पंडित विजय शंकर मेहता का सारगर्भित उदबोधन होगा। इसी के साथ हमारी समस्याओं के समाधान के लिए श्री हनुमान जी महाराज से शिक्षा लेते हुए हनुमान चालीसा का सामूहिक जाप भी होगा।

इसके पूर्व संस्था की ओर से 12 जनवरी की सुबह में पौधारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत सफाई के कार्यक्रम और दोपहर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

वहीं उपाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा जीवन का महादान है। संस्था की ओर से राज्यपाल संतोष गंगवार, सांसद, राज्य के मंत्री, विधायक, पूर्व पार्षद, नगर अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्था सहित शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण भेज कर कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

मौके पर धर्मेंद्र तिवारी, वीरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, राज किशोर सिंह, अजय सिंह, आलोक कुमार, इंद्रजीत यादव, बिमलेश, अरविंद, रामचंद्र जायसवाल, सुदर्शन सिंह, दया भास्कर सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story