गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संवाद कार्यक्रम 11 को, मुख्यमंत्री करेंगे संवाद
रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्म दिवस के अवसर पर 11 जनवरी 2026 को टाना भगत स्टेडियम, खेलगांव (रांची) में “गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना” पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने पर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी जाएगी और योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यह योजना छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, मंच और पंडाल, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सफाई, बिजली, अग्नि सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा और आपात सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में तालमेल बनाकर काम करें, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के आने-जाने की सही व्यवस्था, आसान पंजीकरण प्रक्रिया और योजना से जुड़े जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखने का निर्देश दिया। सभी अधिकारियों को अपने-अपने काम समय पर और जिम्मेदारी के साथ पूरा करने को कहा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

