राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने की बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने की बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना


रांची, 02 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधि-विधानपूर्वक जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।

राज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्ति किया। इससे पूर्व मंदिर के पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प करवा कर पूजा के लिए तैयार किया। तत्पश्चात राज्यपाल ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का भी जलाभिषेक कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

पूजा के बाद मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक सौरभ, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने राज्यपाल संतोष गंगवार को स्मृति चिन्ह और बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया।------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story