सरकार की ऋण माफी योजना से लाखों परिवारों को राहत : राकेश

WhatsApp Channel Join Now
सरकार की ऋण माफी योजना से लाखों परिवारों को राहत : राकेश


रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में लिया गया ऋण माफी का निर्णय प्रदेश के कृषि इतिहास में सराहनीय कदम है। सरकार ने अब तक चार लाख 82 हजार 192 किसानों का ऋण माफ कर 1826.81 करोड़ रुपये की राशि सभी जिलों में वितरित कर दी है, जिससे लाखों किसान परिवारों को आर्थिक संबल मिला है।

यह बातें पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय साबित करता है कि राज्य सरकार किसानों की पीड़ा, उनकी जरूरतों और खेती-किसानी की चुनौतियों को गंभीरता से समझती है। सरकार की प्राथमिकता किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story