छात्राओं ने रंगोली बनाकर स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि
रांची, 12 जनवरी (हि.स.)। युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कांके रोड स्थित बिरसा उच्च विद्यालय की छात्राओं ने 12 फीट की रंगोली बनाकर स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के 12वें दिन आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ)अखिलेश कुमार ने की। माैके पर छात्राें ने सड़क सुरक्षा माह पर स्लोगन लिखकर युवाओं को सड़क सुरक्षा नियम पालन करने के लिए जागरूक किया। मौके पर सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग रांची और रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान पर स्कूल के छात्राओं के साथ परिचर्चा आयाेजित की गई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला सड़क सुरक्षा अभियंता गौरव कुमार, तकनीकी सहायक अभय कुमार, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, बिरसा उच्च विद्यालय की प्राचार्या सुषमा तिवारी शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा अभियंता गौरव कुमार ने यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि दुर्घटना हो तो पहले राहगीर को हॉस्पिटल पहुंचाएं रील और वीडियो नहीं बनाएं और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
इस अवसर पर पूरना कच्छप, रेशमा टोप्पो, सुखराम हंस, सूरज कुमार साहू सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

