कलकत्ता पब्लिक स्कूल में फन फेस्ट का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
कलकत्ता पब्लिक स्कूल में फन फेस्ट का आयोजन


रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंति और क्रिसमस पर्व के अवसर पर गुरुवार को ओरमांझी स्थित कलकत्ता पब्लिक स्कूल

में फन फेस्ट–2 (फेस्टोपिया) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रभाष कुमार झा ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में उत्साह और रचनात्मकता का संचार करते हैं और इससे बच्‍चों में शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने छात्रों को पूरे मनोयोग से पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी।

मौके पर खाने-पीने से संबं‍धित कई स्टॉल लगाए गए थे। साथ ही खेल से जुडे हुए स्टॉल भी लगाए गए थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें कुर्सी रेस और लकी ड्रा आकर्षण का केंद्र रहाा। मंच संचालन शिक्षिकाएं अनुराधा चटर्जी और रूबी सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रियमदा झा, निदेशक मिथिलेश कुमार मिश्र और शैक्षणिक सलाहकार त्रिभुवन प्रसाद झा सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story