ऑपरेशनल कारणों से रांची एयरपोर्ट पर चार उड़ानें रद्द

WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशनल कारणों से रांची एयरपोर्ट पर चार उड़ानें रद्द


रांची, 29 दिसंबर (हि.स.)। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार को चार उड़ानें रद्द कर दी गईं। इन उड़ानों के अचानक रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों की वजह से यह फैसला लिया गया है। रद्द की गई उड़ानों में कोलकाता, दिल्ली और पटना रूट की इंडिगो फ्लाइटें हैं। इनमें कोलकाता–रांची–कोलकाता (6ई 7089/7014), कोलकाता–रांची–कोलकाता (6ई 7674/7235), दिल्ली–रांची–दिल्ली (6ई 6287/576), पटना–रांची–पटना (6ई 6902/925) शामिल हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति संबंधित एयरलाइन या आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जरूर जांच लें। साथ ही एयरलाइन कंपनियों को यात्रियों को समय पर जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story