दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती पर होगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती पर होगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन


दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती पर होगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन


रांची, 02 जनवरी (हि.स.)। दिशुम गुरु शिबू सोरेन की जयंती पर बुढ़मू में एक विशाल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जनवरी से की जाएगी।आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 64 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रवेश शुल्क 1100 निर्धारित किया गया है। सभी खिलाड़ियों को मैच के लिए जर्सी प्रदान की जाएगी।

विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहार ने शुक्रवार को बताया कि विजेता टीम को 20,000 का प्रथम पुरस्कार, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 15,000, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को 10,000-10,000 रूपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में झारखंड सरकार के खेल मंत्री सुदीप सोनू बतौर मुख्य अतिथि एवं कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story