माध्यमिक आचार्य की ऑनलाइन परीक्षा तकनीकी अव्यवस्था की चढ़ी भेंट
रांची, 16 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची के आईसीयूबीई डिजिटल सेंटर में शुक्रवार को आयोजित माध्यमिक आचार्य की ऑनलाइन परीक्षा गंभीर तकनीकी अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।
छात्रों ने बताया कि केंद्र में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित परीक्षा के दौरान सिस्टम फेल होने से सैकड़ों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया।
परीक्षार्थियों के अनुसार, परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद कंप्यूटर हैंग करने लगे, स्क्रीन फ्रीज हो गई और प्रश्न पत्र ठीक से लोड नहीं हो सका। करीब एक घंटे तक तकनीकी समस्या बनी रही, इस दौरान अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में असहाय बैठे रहे और उनका कीमती समय बर्बाद होता रहा। छात्रों का कहना है कि सेंटर प्रशासन ने तकनीकी खराबी के कारण अतिरिक्त समय देने का आश्वासन दिया था, लेकिन तय समय शाम 5 बजे सभी सिस्टम अपने-आप बंद हो गए, जिससे कई छात्र प्रश्न पत्र पूरा नहीं कर सके।
जब छात्रों ने आपत्ति जताई तो सेंटर प्रबंधन ने परीक्षा दोबारा आयोजित करने से साफ इंकार कर दिया, जिससे परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश फैल गया। अभ्यर्थी
एक अन्य छात्र तारकेश्वर कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से सेंटर की तकनीकी विफलता और प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। परीक्षार्थियों ने झारखंड सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से परीक्षा रद्द कर निष्पक्ष तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग की है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे आगे भी आंदोलन करने को विवश होंगे।
मौके पर मीना कुमारी, तारकेश्वर कुमार, अनिता सिंह, चंद्रिका कुमारी,दीपक कुमार राणा सहित अन्य परीक्षार्थी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

