अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री मामले में पांच गिरफ्तार, छह हथियार और 110 गोली बरामद

WhatsApp Channel Join Now
अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री मामले में पांच गिरफ्तार, छह हथियार और 110 गोली बरामद


अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री मामले में पांच गिरफ्तार, छह हथियार और 110 गोली बरामद


रांची, 11 जनवरी (हि.स.)।

रांची के हिंदपीढ़ी थाना पुलिस को अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के एक बड़े मामले में सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधियों में मो. कबीर, शाहनवाज आलम, मो. सैफ, अनुज ठाकुर और अंकित कुमार शामिल है। इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, तीन देशी कट्टा, एक रिवाल्वर और 110 राउंड जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं।

रविवार की रात सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि एसएसपी को दस जनवरी की रात गुप्त सूचना मिली कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन रोड में कुछ अपराधी अवैध हथियारों का सौदा करने वाले हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी के नियंत्रण में डीएसपी कोतवाली और सदर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि रात करीब 11:20 बजे पुलिस टीम बड़ी मस्जिद लेन रोड, हिन्दपीढ़ी पहुंची। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना (उम्र 38 वर्ष) बताया, जो बड़ी मस्जिद लेन, हिन्दपीढ़ी का निवासी है। तलाशी लेने पर मो. कबीर की कमर के बाईं तरफ से एक नौ एमएम पिस्टल बरामद हुआ, जिसकी मैगजीन में 10 राउंड गोली लोडेड थी। साथ ही पैंट के बाईं पॉकेट से पिस्तौल का एक और मैगजीन मिला, जिसमें भी 10 राउंड लोडेड गोली थी। कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान मो. कबीर उर्फ बौना ने कबूल किया कि वह विभिन्न क्षेत्रों के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पैसा लेकर हथियार सप्लाई और खरीद-बिक्री का काम करता है। उसने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए, जो उसे कैमूर और मुंगेर (बिहार) से हथियार लाकर देते थे। कबीर के खुलासे के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। पुंदाग थाना क्षेत्र से शाहनवाज आलम को उसके मामा के घर से पकड़ा गया। उसके पास से एक फैक्ट्री मेड काला और भूरा रंग का पिस्टल और सात जिन्दा गोली बरामद हुआ।

शाहनवाज के साथ उसके साथी अंकित कुमार जो कैमूर, भभुआं का निवासी है, उसको भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिन्दा गोली बरामद की गयी। इसी तरफ सदर थाना क्षेत्र से मो० सैफ उर्फ शेरा के पास से दो देशी कट्टा और पांच जिन्दा कारतूस बरामद किए गए और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से अनुज ठाकुर के घर से एक लोहे का बना सिल्वर रंग का छः चक्रिय देशी रिवाल्वर और भारी मात्रा में 77 पीस जिन्दा गोली बरामद की गई। सभी गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे बिहार के कैमूर और मुंगेर से हथियार लाकर रांची के अपराधियों को बेचने का काम करते थे।

एसपी ने बताया कि मो. कबीर, शाहनवाज आलम, अनुज ठाकुर के खिलाफ पूर्व से आपराधिक मामला दर्ज है। कबीर के खिलाफ तीन, शाहनवाज और अनुज पर एक-एक मामला दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story