रांची में पुंदाग आईआईएम पुल के पास 33 केवी केबल में लगी आग, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित
रांची, 28 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रांची के पुंदाग स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) पुल के पास 33 केवी बिजली केबल में आग लगने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। घटना के बाद पुंदाग, पिस्का मोड़ सहित आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई।
बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंचकर आपूर्ति बहाल करने में जुटी हुई है। विभाग के अनुसार, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दरअसल, पुंदाग आईआईएम पुल के पास 33 केवी केबल में आग लगने की आशंका पुल पर आग जलाने के बाद उसे नीचे फेंकने से जताई जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि सर्दी से बचाव के लिए ट्रक या अन्य वाहनों के चालकों ने सुबह पुल पर आग जलाकर तापी होगी और वहां से जाते समय जलती हुई आग या अंगारे पुल से नीचे गिरा दिए होंगे।
बताया गया है कि जिस 33 केवी केबल में आग लगी, वह अंडरग्राउंड केबल का ही एक हिस्सा है, जिसे पुल के समीप तकनीकी कारणों से जमीन के ऊपर से आगे ले जाया गया था। इसी खुले हिस्से के संपर्क में आने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
बिजली विभाग की ओर से मामले की जांच की जा रही है और क्षतिग्रस्त केबल की मरम्मत का कार्य जारी है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

