हॉकी इंडिया लीग (मेंस) में ख‍िलाडी हुए सम्‍मानित

WhatsApp Channel Join Now
हॉकी इंडिया लीग (मेंस) में ख‍िलाडी हुए सम्‍मानित


रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। हॉकी इंडिया लीग (मेंस) 2026 के अंतिम दिन शनि‍वार को देशभक्ति, खेल और स्थानीय उद्यमिता का प्रेरणादायक संगम देखने को मिला। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत रांची के उभरते स्टार्टअप ब्रांड इंकअप और हाउस ऑफ नूर ने लीग में भाग ले रही दोनों टीमों रांची रॉयल्स और सूरमा हॉकी क्लब के खिलाड़ियों को विशेष उत्पाद भेंट कर सम्मानित किया।

शनि कुमार ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सम्मान पाकर खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे और इस अनोखी पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि इंकअप की ओर से खिलाड़ियों को देशभक्ति थीम वाले सेमी-परमानेंट टैटू दिया गया, जबकि हाउस ऑफ नूर ने सम्मान, शांति और सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक पर्ल कैंडल्स भेंट की। इंकअप की स्थापना यश सारावगी, शिवांश मोदी और सचिन सौरव ने की है, वहीं हाउस ऑफ नूर की शुरुआत यश सारावगी और स्मृति सिंह ने की।

आयोजकों ने भी दोनों स्टार्टअप्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल खेल और देशभक्ति की भावना को जोड़ने वाला सकारात्मक संदेश देती है। सभी खिलाड़ियों ने भी इंकअप और हाउस ऑफ नूर को भविष्य के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पूर्व कप्तान और टीम मैनेजर सरदार सिंह सहित हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story