सरायकेला में जंगली हाथी के हमले से किसान की मौत, गांव में दहशत और शोक का माहौल
सरायकेला, 28 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकरू प्रखंड की लेटेमदा पंचायत के नुतुनडीह गांव में जंगली हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है।
मृतक की पहचान नुतुनडीह गांव निवासी 50 वर्षीय बुका महतो उर्फ गौरांग महतो के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, बुका महतो शनिवार देर रात करीब तीन बजे अपने खेत में धान की फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान जंगल की ओर से अचानक आए एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में बुका महतो की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो को दी। सूचना मिलते ही उन्होंने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई है।
ग्रामीणों में जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश देखा जा रहा है।----------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

