पुत्र का चालान कटने के बाद भी मंत्री ने नहीं ली सबक : प्रभाकर

WhatsApp Channel Join Now
पुत्र का चालान कटने के बाद भी मंत्री ने नहीं ली सबक : प्रभाकर


रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्‍थ्‍य मंत्री इरफान अंसारी के बिना हेलमेट पहने स्कूकटी चलाने पर आजसू पार्टी ने तंज कसा है। पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने सोशल मीडिया फेसबुक पर मंत्री इरफान अंसारी की तस्वीर काे साझा करते हुए बुधवार को बताया कि उक्त तस्वीर जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड के ग्राम धनजोरी में आयोजित कार्यक्रम की है।

प्रभाकर ने बताया कि मंत्री के पीछे जिला परिषद सदस्य दीपिका बेसरा बैठी नजर आ रही हैं। प्रभाकर ने मंत्री इरफान की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ दिनों पूर्व ट्रैफिक नियम भंग करने पर मंत्री पुत्र का चालान कटा था ऐसे में मंत्री पिता पीछे कैसे रहते।

उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने पुत्र का चालान कटने के बाद भी सबक नहीं सीखा है। वे नियम कानून की धज्जियां उड़ाने में अपनी शान समझते हैं। प्रभाकर ने कहा कि इरफान अंसारी कंबल बांटने में भी अपनी अकड़ दिखाते हैं और जरूरतमंदों में फेंक-फेंक कर कंबल बांटते हैं। उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला प्रशासन को तत्काल इसपर संज्ञान लेना चाहिए और मंत्री के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करना चाहिए, ताकि समाज में सही संदेश जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story