रांची के सहजानंद चौक में चला अतिक्रमण मुक्त अभियान, हटाई गईं दुकानें

WhatsApp Channel Join Now

रांची, 11 जनवरी (हि.स.) । रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने रविवार को वार्ड संख्या–26 अंतर्गत सहजानंद चौक पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह अभियान शहर के प्रमुख और व्यस्त चौकों में शामिल सहजानंद चौक पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा सभी मार्गों को लेफ्ट-फ्री और अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से चलाया गया।

अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाए गए करीब आठ अस्थायी दुकानों को हटाया गया। इसमें एक ठेला, दो गुमटियां सहित अन्य अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया गया। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के बाद संबंधित मार्ग को पूरी तरह सुव्यवस्थित कर आवागमन के लिए सुगम बनाया।

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में सहजानंद चौक या उसके आसपास किसी भी प्रकार की दुकान अथवा अस्थायी संरचना दोबारा स्थापित न करें। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि यदि पुनः अतिक्रमण पाया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम प्रशासन ने आम नागरिकों और दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए अतिक्रमण से बचना आवश्यक है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story