ठंड के चलते केजी से 12वीं की कक्षाएं छह जनवरी तक स्थगित

WhatsApp Channel Join Now
ठंड के चलते केजी से 12वीं की कक्षाएं छह जनवरी तक स्थगित


रांची, 04 जनवरी (हि.स.)। झारखंड में बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने केजी से लेकर कक्षा 12वी तक के सभी कक्षाएं दाे दिन बंद रखने का निर्ण कर दी है। इस दौरान 11 और 12 की कक्षाओं की हाेने वाली परीक्षाओं के संबंध में विद्यालय अपने विवेक अनुसार काेई निर्णय कर सकेंगे।

जिला प्रशासन ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र झारखंड (रांची) के विशेष बुलेटिन के अनुसार राज्य में अगले दिनाें में भारी ठंड एवं शीतलहर रहेगी। इसके दाैरान रांची जिले काे येलो जोन की श्रेणी में चिन्हित किया गया है, जहां अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने रांची जिला के सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में केजी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई 5 जनवरी और 6 जनवरी 2026 काे स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रशासन ने बताया कि यदि इस अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो विद्यालय अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सरकारी विद्यालय पहले से ही 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद हैं। 6 जनवरी काे सरकारी विद्यालयाें में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर ई-विद्या वाहिनी (ई-वीवी) पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और अत्यधिक ठंड में सावधानी बरतें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story